पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह बने पिता: मिल रही खूब बधाइयाँ

टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह के घर गूंजी किलकारी। बता दे की युवराज पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया है।
युवराज ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। युवराज ने अपने फैंस और फालोअर्स को इस खुशखबरी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
मंगलवार रात को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर युवराज ने एक पोस्ट के जरिये ये खुशखबरी दी।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह समेत खेल जगत से जुड़े अन्य लोगों ने युवराज और हेज़ल को बधाई दी है।
युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है।
हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं और चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें । लव, हेजल एंड युवराज।'
युवराज की तरह ही हेजल ने भी इस खुशखबरी की जानकारी देने के लिए अपने आफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
जानकारी के लिए बता दे की युवराज और हेज़ल की शादी 2016 में हुई थी। इस खुशखबरी पर युवराज के फैंस व अन्य लोग उन्हें खूब बधाइयाँ व आशीर्वाद दे रहे है।
महिमा शर्मा